बदला-बदला सा लगा सपना चौधरी का अंदाज, लहंगा-सूट और साड़ी छोड़कर ऐसे कपड़ों में किया `जले` पर डांस
सपना चौधरी के गानों और डांस के साथ-साथ लोगों को उनका देसी स्टाइल भी काफी पसंद है. सिंपल सूट और लहंगा पहनकर सपना ने हर बार लोगों को दीवाना बनाया है. हालांकि, इस बार सपना चौधरी का अंदाज काफी बदला-बदला सा लगा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना खूबसूरत ड्रेस पहने अपने पॉपुलर गाने जले पर डांस कर रही हैं. इस बार सपना ने सूट, लहंगा और साड़ी छोड़कर अलग आउटफिट पहना है. आपको सपना चौधरी का ये नया लुक कैसा लगा?