`बलम मेरा बाल ही लंबे न` गाने पर सपना चौधरी ने किया गजब का डांस, लोग बोले- 100 रुपये के टिकट में 1000 रुपये का मजा!
Sapna Choudhary Dance Viral Video: सपना चौधरी के डांस की चर्चा हर जगह होती है. हर दिन अपनी डांस के कारण वायरल होती रहती है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि बलम मेरा बाल ही लंबे न गाने पर सपना ने किया गजब का डांस। जिसको देखने के लिए लाखों का भीड़ उमड़ा। हरियाणवी सांग के सभी दीवाने हो गए है.