Veer Sahu की इस बात पर Sapna Chaudhary को हो गया था प्यार
Sep 13, 2022, 11:10 AM IST
Sapna Chaudhary and Veer Sahu Love Story: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस के साथ ही खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. उनके लाखों चाहने वाले हैं लेकिन सपना ने इन सबके दिल तोड़कर साल 2020 में वीर साहू से शादी कर ली. सपना और वीर की प्रेम कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग है.