Sapna Chaudhary ने उछल-उछलकर स्टेज पर देसी ठुमकों से बनाया माहौल, देख पास खड़े बाउंसर भी नजर टिकाने पर हुए मजबूर
सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) ने एक कार्यक्रम के दौरान उछल-उछलकर अपने देसी ठुमकों से माहौल बना दिया. उन्होंने ऐसा डांस किया कि पास खड़े बाउंसर भी एकटक देखने पर मजबूर हो गए. देखें वायरल वीडियो.