सपना चौधरी ने सूट नीचे दामन पहन तोड़े खूबसूरती के सारे रिकॉर्ड, `घुंगरू टूट जावेगा` पर एक्सप्रेशन ने बढ़ाई फैंस की धड़कन
सपना चौधरी ने एक बार फिर अपने रंगीले अंदाज से अपने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. सपना चौधरी ने घुंगरू टूट जावेगा पर इतने सुंदर स्टेप्स से लोगों का दिल जीत लिया. इतना अच्छा डांस देख आप स्टेज वाली सपना चौधरी को भूला देंगे. सपना चौधरी के एक्सप्रेशन भी पब्लिक का दिल जीत रहे हैं.