वायरल हुआ सपना चौधरी का 3 साल पुराना वीडियो `बन्दूक चालेगी रे..`, हरियाणवी गाने पर बवाल मचा गई नंबर वन डांसर
सपना चौधरी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जिसमें सपना ने पीला सूट पहनकर एक से एक बोल्ड स्टेप्स से पब्लिक को अपना दीवाना बना दिया. सपना चौधरी का ये जादू गांव में ऐसा चला कि देख लोग भी दीवाने हो गए. धमाल मचा रहा है सबकी प्यारी इस हरियाणवी डांसर का ये मदमस्त अंदाज.