`बदली-बदली लागे` पर सपना चौधरी ने पीले सूट में किया झन्नाटेदार डांस, यूट्यूब पर 21 मिलियन से ज्यादा बार लोगों ने देखा वीडियो
हरियाणा की जान सबकी चहेती सपना चौधरी ने पीले सूट में काचे काट दिए. वीडियो में यूट्यूब पर ऐसा हंगामा मचाया कि 21 मिलियन से ज्यादा बार लोगों ने देखा. सपना के एक-एक ठुमके पर मर-मिटी पब्लिक. उड़ाए भर-भरकर नोट. अगर आपने भी कर दिया ये मिस तो जल्दी देखिए सपना का स्टेज डांस.