`तने छाती के लगा लूं मैं जले...` सपना चौधरी ने स्विमिंग पूल के सामने लगाए ठुमके, लटके-झटकों के लोग भी हुए दीवाने
Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी का स्विमिंग पूल के किनारे वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सपना ने 'तने छाती के लगा लूं मैं जले' पर जमकर धर्राटे काटे. सपना के लटके-झटकों की पब्लिक भी दीवानी हो गई. इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा वीडियो.