काले सूट में सपना चौधरी ने स्टेज पर जमाया रंग, `ऐसी लाई चुनरी` पर बटौरे मिलियन में व्यूज
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस से ऐसा रंग जमाती हैं कि वीडियो देख हर कोई फूला नहीं समाता. दिल्ली-यूपी-बिहार से लेकर लगभग सपना का दीवाना हर कोई है. डांसिंग क्वीन की लचक और ठुमके देख फैंस तारीफ करते भी नहीं थकते. अब जरा ऐसा लाई चुनरी पर सपना ने इतना धमाकेदार डांस किया कि वीडियो को मिलियन लोगों ने देखा.