हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने `गोरी रे थोड़ी हलवे-हलवे चाल` पर हरे सूट में काटा बवाल, डांस देख भीड़ हुई दीवानी
Sapna Choudhary dance reel: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर पब्लिक के बीच में अपने किलर मूव्स से बवाल काट दिया है. सपना चौधरी ने ऐसे-ऐसे लटके-झटके दिखाए कि भीड़ भी दीवानी हो गई. ये वीडियो अबतक 40 लाख लोग देख चुके हैं और अब भी खूब वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...........................................