सपना चौधरी ने ऑरेंज सूट पहनकर किया `लक कसूता` पर खतरनाक डांस, बैक टू बैक लगाए इतने ठुमके; देख झूम उठे बच्चे-बूढ़े
Sapna Choudhary Haryanvi Dance: सपना चौधरी का हर डांस वीडियो इतना सुपरहिट होता है कि देखने वालों का भी मन नहीं भरता. लेकिन सपना चौधरी के लाइव शो पर इतनी जबरदस्त भीड़ लगती है कि बच्चे-बूढ़े हर कोई झूमने लगते हैं. सपना की ये वीडियो 1 मिलियन व्यूज पार करने वाली है. सपना ने चटक लिपस्टिक लगाकर टाइट पटियाला सूट में ये धाकड़ प्रफॉर्मेंस दी है. आपने भी ये वीडियो एक बार देख ली तो बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे.