दुपट्टा फर-फर करे हवा में..पर जोरदार नाची सपना चौधरी, घूंघट ओढ़कर दिखाया गजब का धांसू अंदाज
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का नया वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने दुपट्टा फर-फर करे हवा में पर जोरदार ठुमके लगाए हैं. सपना ने पटियाला सूट में हर बार की तरह इतना बोल्ड और बिंदास अंदाज दिखाया कि लोगों का दिन बन गया. यूट्यूब पर अबतक इस वीडियो पर 17 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. जमकर हिट हो रहा है हरियाणवी नंबर 1 डांसर का ये स्टेज शो.