अवॉर्ड शो में चला सपना चौधरी का जादू, सुपरहिट `आंख्या का यो काजल` पर दमदार परफॉरमेंस से जीता सबका दिल
हरियाणवी सुपहिट डांसर सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का जादू सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब बॉलीवुड में भी चलने लगा है. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक अवॉर्ड शो(Sapna Award Show Dance) में परफॉर्म कर रही हैं. अपने सबसे सुपरहिट गाने(Sapna Superhit Songs) आंख्या का यो काजल(Teri Aakhya Ka Yo Kajal) पर ठुमकों से उन्होंने समां बांध दिया. यहां देखें वीडियो.