सपना चौधरी ने चुनरी जयपुर ते मंगवाई पर किया कतई धमाकेदार डांस, फिर घूंघट ओढ़ मारे 36 ठुमके तो हिल गया सारा हरियाणा
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सुपरहिट गाने गजबन पानी ने चाली पर काटा बवाल. सपना का ये मदमस्त अंदाज देख आप भी करेंगे तारीफ. हरा सूट पहनकर एक से एक झटकदार स्टेप्स करते हुए सपना ने लोगों के दिलों पर छुरियां चलाई हैं. वैसे सपना के डांस के आगे हरियाणा की हर डांसर फेल है. अगर आपने नहीं देखा ऐसा डांस तो फिर क्या देखा.