सपना चौधरी ने काला सूट पहन `लपेटे` गाने पर चुन्नी उतार कर किया गदर डांस, उछल-उछलकर नाचीं तो देख लट्टू हुए बूढ़े-जवान
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बेहद ही गजब डांस किया है. सपना ने काला सूट पहनकर लपेटे गाने पर चुन्नी उतार-उतारकर मजेदार डांस किया है. यूट्यूब पर कुछ घंटों पहले ये वीडियो डला है लेकिन फिर भी लाखों व्यूज लूट लिए. आप भी देखिए ये झन्नाटेदार वीडियो.