`क्वीन ऑफ एक्सप्रेशन` Sapna Choudhary ने हरियाणवी गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, डांस स्टेप्स ऐसे कि संभाले न संभले दिल!
हरियाणा की शान सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवाना है. सपना के गाने हर किसी को पसंद होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना 'सूरमा लपेटे' हरियाणा गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रहीं हैं और एक्सप्रेशंस तो ऐसे है कि बस दिल को संभालना हो जाएगा मुश्किल. जब वो डांस करती हैं तब सब बस उन्हें ही देखते रह जाते हैं. ये वीडियो देखें..