`इंग्लिश मीडियम` पर काला सूट पहनकर नाचीं सपना चौधरी, देख पीछे खड़ा ताऊ खूब नाचा; लोग बोले- रुक जा वो अप्सरा से...
सपना चौधरी को डांस करते देख हर किसी में उत्साह भर जाता है. अब सपना चौधरी ने मासूम शर्मा और एके जट्टी के फेमस गाने English Medium पढ़ी हुई..पर डांस से समा बांध दिया. सपना का हर एक डांस स्टेप्स रिकॉर्ड करने के लिए वहां खड़ी लाखों की जनता के कैमरे खुल गए. सपना का डांस देख सभी दर्शक झूम उठे. ये वीडियो यूट्यूब पर भी तहलका मचा रहा है. सपना के डांस के पीछे एक ताऊ ने भी लटके-झटके दिखाते तो सोशल मीडिया पर लोगों ने मजेदार तरीके से उनकी तांग खींच दी.