`लपेटे घाले चोटी के` सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने पर लगाए जमकर ठुमके, नागिन की तरह ऐसा लहराई; दिल हार गए लोग
Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'लपेटे घाले चोटी के' पर इतना बवाल डांस किया कि पब्लिक भी दिल हार गई. सपना चौधरी का ये डांस वीडियो मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर चुका है. इंस्टाग्राम पर भी लाखों लोग सपना के डांस को प्यार दे रहे हैं. आप भी देखें हरियाणवी क्वीन के ये बेहतरीन मूव्स. देखें वीडियो....................................................................