सड़ी गर्मी में सपना चौधरी ने किया `खुले-खुले बाल` पर डांस, टाइट सूट ने देसी क्वीन को कर दिया बेहाल
सपना चौधरी के गाने सबसे ज्यादा फेमस होते हैं. हरियाणवी गानों पर लोग खूब डांस करते हैं. इस वीडियो में सपना अपने इसी साल रिलीज हुए गाने खुले खुले बाल पर इतना प्यारा डांस करती हैं कि देखने वाले तारीफ कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी गर्मी से परेशान हो रही हैं. हालांकि, इसके बाद भी देसी क्वीन ने फैंस को निराश नहीं किया. गुलाबी सूट में सपना बहुत ही प्यारी लग रही थीं. फैंस भी उनके इस डांस वीडियो को काफी एंजॉय कर रहे हैं. आप भी देखें