`लेडी डॉन` बनकर सपना चौधरी ने मचाई तबाही, काला सूट पहन किया इतना तगड़ा डांस; देख खो जाएंगे आप
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का नया डांस वीडियो खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में सपना चौधरी लेडी डॉन गाने पर गजब के स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रही हैं. सपना ने काला सूट और उसपर खुले बालों में इतना बवाल काटा है कि सब भूलकर आप सपना में ही खो जाएंगे. ये गाना हरियाणवी सिंगर प्रेरणा कौशिक और नरेंद्र भगाना ने गाया है. इसके ऑरिजनल म्यूजिक वीडियो में भी सपना हैं. लेकिन स्टेज पर सपना ने जो रंग जमाया है उसे देख हिप-हॉप, स्टंट सब भूल जाएंगे आप.