`लहंगा महंगा बंदूक ते` पर सपना ने बंद कमरे में किया गजब का डांस, लोग बोले- क्या करके मानोगी?
सपना चौधरी बहुत ही गजब की डांसर हैं ये सभी जानते हैं. यही वजह है कि उनका डांस देखने के लिए लाइव शो में हजारों लोग इकट्ठा हो जाते हैं. सपना भी सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस साल रिलीज हुआ उनका गाना लहंगा मंहगा बंदूक ते पर सपना ने लहंगा पहनकर इतना जबरदस्त डांस किया कि हर कोई उन्हें देखता ही रहा. लोग उनके डांस और खूबसूरती दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें सपना का ये वीडियो