`मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई....` हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी ने काटा बवाल, एक्सप्रेशन देखती रह गई भीड़
सपना चौधरी ने 7 साल पुराने गाने 'मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देख पब्लिक ही मदहोश हो गई. गुलाबी सूट-सलवार पहन सपना चौधरी ने ऐसे-ऐसे मूव्स किए कि देखने वाले भी देखते रह गए. सपना का ये वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर करोड़ों लोग देख चुके हैं. सपना हर बच्चे-बूढ़े के दिलों में बस गई हैं. देखें वीडियो............................................