तू चीज लाजवाब तेरा कोई न जवाब पर नीले सूट में नाची सबकी प्यारी सपना चौधरी, देख सिक्योरिटी गार्ड भी शर्मा गया
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का पुराना वीडियो एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है. जिसमें सपना चौधरी ने नीला टाइट सूट पहनकर ऐसे ठुमके लगाए हैं कि देखकर आपका दिल भी पिघल जाएगा. एक तो सपना के चेहरे के एक्सप्रेशन इतने शानदार होते हैं कि मूव्स पर ध्यान ही नहीं जाता आधा डांस तो पब्लिक का वहीं निकल जाता है. लेकिन जरा ये वीडियो देखिए जिसमें नाचते हुए सपना चौधरी को देख उनका ये गार्ड ही शर्म से लाल हो जाता है.