`Ek Do Teen Ghunghat` पर Sapna Choudhary ने सूट छोड़ इस ड्रेस में लगाए ठुमके, सीढ़ियों पर बैठ किए इशारे तो फैंस हुए बेचैन
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है. 'एक दो तीन घूंघट' नाम के इस गाने को फैंस का जमकर सपोर्ट भी मिल रहा है. अब इस हरयाणवी डांसर ने अपने इस गाने पर गजब का डांस रील बनाया है. उन्होंने सूट छोड़ सेक्सी ड्रेस में अपने हॉट मूव्स दिखाए. ठुमके देख लोगों का बेचैन हो उठा मन. देखें वीडियो.