`रसगुल्ला खवादे मेरे यार..` पर बड़ी जोर की नाचीं सपना चौधरी, सालों बाद भी यूट्यूब पर सुपरहिट है वीडियो
सपना चौधरी के नए गाने और डांस वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हैं. लेकिन सपना के पुराने गानों का जलवा भी बरकार है. आज भी सपना के सालों पुराने डांस वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड करते हैं. इन्हीं में से एक है ये वीडियो जिसमें सपना चौधरी हरियाणवी गाने रसगुल्ला खवादे मेरे यार बीकानेर का पर गजब डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. अपने देसी अंदाज से एक बार फिर सपना ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. भले ही ये वीडियो 5 साल पुराना लेकिन आज भी लोगों को पसंद आ रहा है. आप भी देखें