सपना चौधरी ने पटियाला सूट में किया `तेरा प्यार बदमाश` पर एक नंबर का डांस, अदाएं देख होश खो बैठेंगे
आकांक्षा Sat, 25 Nov 2023-10:42 am,
सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर फिर एक बार बवाल काट दिया है. सपना ने हरियावी गाने तेरा प्यार बदमाश तेरा यार बदमाश पर इतना खूबसूरत डांस किया कि देखकर नजरें नहीं हटा पाएंगे. सपना ने क्रीम कलर का पटियाला सूट पहनकर एक से एक बवाल डांस स्टेप्स किया है जिसमें सपना ने इतनी मदमस्त अदाएं दिखाकर वायरल कर दिया. सपना चौधरी के सुपरहिट गानों पर आप भी डांस कर शादियों में वाहवाही लूट सकते हैं.