यार तेरा चेतक पे चाले.....हरियाणवी गाने पर Sapna Choudhary ने साड़ी पहन किया बेहतरीन डांस, ठुमके देख पब्लिक हुई इम्प्रेस
Sapna Choudhary Dance: सुपरहिट हरियाणवी गाने 'यार तेरा चेतक पे चाले' पर ऐसा गजब का डांस कर दिया कि लटके-झटके देख आप भी नजरें नहीं हटा पाएंगे. सपना चौधरी ने साड़ी पहन पब्लिक के बीच एक से एक ठुमके मारे. सपना का डांस वीडियो देख आप भी लट्टू हो जाएंगे. मिलियन व्यूज बटोर चुका है वीडियो...........................................................