सपना चौधरी ने गुलाबी सूट में `बदली बदली लागे` पर किया जोरदार डांस, झूम-झूमकर ऐसी नाची कि फैन हो गई पब्लिक
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'बदली बदली लागे' पर जबरदस्त डांस से इंटरनेट का टेम्परेचर बढ़ा दिया. सपना चौधरी ऐसा झूम-झूमकर नाची कि देखने वाले भी नजरें नहीं हटा पाए. वीडियो मिलियन में व्यूज पार कर चुका है.