गुलाबी सूट में सपना चौधरी ने किया `तेरी आंख्या का यो काजल` पर तगड़ा डांस, गजब के ठुमके देख बेकाबू अंकल ने उड़ाए 500-500 के नोट
सपना चौधरी ने गुलाबी सूट पहनकर सबसे सुपरहिट गाने तेरी आंख्या का यो काजल पर गदर के स्टेप्स किए हैं. सपना चौधरी ने स्टेज पर ऐसे जबरदस्त मूव्स दिखाए कि बेकाबू अंकल ने 500-500 के नोट उड़ा दिए. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो यूट्यूब पर 32 मिलियन आए व्यूज.