दुपट्टा फर-फर करे हवा में...पर घणा कसूता नाचीं सपना चौधरी, वायरल हो रहा है 6 साल पुराना वीडियो
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक बार फिर येलो सूट पहनकर ऐसा बवाल काटा है कि देखने वाले भी हैरान रह गए. सपना ने अपने लाइव शो में दुपट्टा ओढ़ कर एक से एक तगड़े स्टेप्स कर दिखाए. ये वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो तुरंत देखिए जनाब. वरना पीछे रह जाएंगे. 6 साल पुराने एक वीडियो पर से नजरें नहीं हटा पाएंगे. सपना चौधरी का ये अंदाज आपके मन को भी ऐसा भाएगा बार-बार देखेंगे वीडियो.