`16 श्रृंगार` गाने पर बैकलेस सूट में गजब नाचीं सपना चौधरी, इतनी खूबसूरती देख उनपर ही ठहर गई पब्लिक की नजर
Sapna Choudhary New Dance: सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब ट्रेंड कर रहा है. वीडियो लगभग 1 मिनट का. लेकिन वीडियो देखकर इस बार आपकी नजर सपना के डांस पर नहीं बल्कि उनकी खूबसूरती पर ही अटक जाएगी. सपना चौधरी ने बैकलेस सूट पहन कर लंबी चोटी लटकाकर इतना प्यारा डांस किया है कि देखकर पब्लिक की नजर उनके चेहरे पर ही अटक गई. सपना का ये वीडियो जनता को खूब पसंद आ रहा है.