`हड़वा शरीर` पर सपना चौधरी ने दामन पहनकर किया गांव में डांस, लोग बोले- हम इसके फैन हो गए
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का हर अंदाज लोगों के दिलों में बस जाता है. इस वीडियो को भी फैंस खूब प्यार दे रहे हैं जिसमें सपना अपने ही हिट गाने हड़वा शरीर पर हरियाणवी ड्रेस पहने डांस कर रही हैं. आपको सपना का ये वीडियो कैसा लगा?