हरियाणवी गाने छोड़ बॉलीवुड गाने पर थिरकीं सपना चौधरी, ग्रीन साड़ी में पहाड़ों के बीच दिया `देखिए अजी जानेमन` पर बेहतरीन परफॉर्मेंस; VIDEO
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने ग्रीन साड़ी पहन वादियों के बीच पहाड़ियों पर बैठ-बैठकर इतना खूबसूरत डांस किया कि देखने वाले भी मूव्स के कायल हो गए. सपना चौधरी ने हरियाणवी छोड़ बॉलीवुड गाने 'देखिए अजी जानेमन' पर इतने खूबसूरत स्टेप्स किए कि लोग दीवाने हो गए. देखिए डांसिंग क्वीन का ये जलवा..................................................