गुलाबी साड़ी पहनकर सपना चौधरी ने किया `तुन्ना तुन्ना`, ठुमकों ने लूट लिया यूपी-बिहार
सपना चौधरी अपने गानों और डांस के लिए पूरे भारत में मशहूर हैं. उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. इस वीडियो में सपना चौधरी अपने नए हरियाणवी गाने तुन्ना तुन्ना पर बहुत ही गजब डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साड़ी पहने सपना हमेशा की तरह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. एक बार फिर सपना चौधरी ने अपने डांस और देसी लुक से फैंस को दिल जीता है. आप भी देखें सपना का ये वायरल डांस वीडियो