Sapna New Dance: सपना चौधरी ने स्टेज पर मचाया धमाल, `घूंघट की ओट` गाने पर डांस देख पब्लिक हुई बेकाबू
Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना ने घूंघट की ओट गाने पर इतने रंगीन तेवर दिखाए कि पब्लिक बेकाबू हो गई. सोशल मीडिया पर सपना के डांस ने बवाल मचा दिया है. हर कोई बार-बार सपना के डांस का ये वीडियो प्ले कर देख रहा है. आप भी सपना के फैन हैं तो देखिए ये जबरदस्त डांस मूव्स.