Sapna Choudhary Viral Dance: हरियाणवी गानों की इंस्टाग्राम पर धूम है. जिसे देखो वही एक से एक डांस वीडियो हरियाणवी गानों पर बनाकर अपलोड कर रहा है. अब सपना चौधरी के गाने कहीं बजे और डांस न हो ये तो हो नहीं सकता. अब सपना चौधरी ने फिर से सबको झूमाने के लिए 'पानी छलके' पर धाकड़ परफॉर्मेंस दे दी. देखें ये वायरल डांस.