`नशीले मेरे नैन` गाने पर Sapna Choudhary ने लगाया देसी ठुमका, वीडियो पर टूट पड़े यूजर्स!
Nashile Nain Song: सपना चौधरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. धानी रंग के सूट में हरियाणवी कलाकार ने क्या खूब कहर बरसाया है! हरियाणवी गाना 'नशीले नैन' पर सपना चौधरी ने जमकर डांस किया है. देसी गर्ल का डांस लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. कई यूजर्स ने कहा- इस तरह की परफॉर्मेंस शायद ही कभी देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर व्यूज का सिलसिला लगातार बना हुआ है. वायरल वीडियो को देखकर हर कोई यही कहेगा- वाह! क्या खूबसूरत डांस है.