Bollywood गाने पर सपना चौधरी ने दिया हॉट परफॉर्मेंस, एक-एक ठुमके पर बजीं सौ-सौ तालियां!
Oct 30, 2023, 12:42 PM IST
Sapna Choudhary New Song: हरियाणा की मशहूर डांस कलाकार सपना चौधरी की वीडियो तो आपने खूब देखी होगी. ज्यादातर सपना हरियाणवी गाने (Sapna Choudhary Dance Video) पर नाचते हुए नजर आती हैं लेकिन हम आपको सपना का वो डांस दिखाएंगे जिसमें सपना ने Bollywood Song पर जमकर तहलका मचाया है. इस दौरान सपना (Sapna Choudhary Age) ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.