तेरी आंख्या का यो काजल....सपना चौधरी ने स्टेज पर किया ताबड़तोड़ डांस, मारे ऐसे-ऐसे ठुमके काट दिया बवाल
सपना चौधरी का पुराना वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर सपना चौधरी ने नीला सूट पहन ताबड़तोड़ डांस कर दिया. सपना चौधरी ने उछल-उछलकर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि देख आप भी नाचने पर मजबूर हो जाएंगे. देखें वीडियो......................................................................