बलम मेरा बाल ही लांबे ना....हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने स्टेज पर किया दमदार डांस, एनर्जी देख झूम उठी पब्लिक
Sapna Choudhary Viral Dance: सपना चौधरी ने लाइव शो में 'बलम मेरा बाल ही लांबे ना भिंडे भी लांबे राखे' पर ऐसा दमदार डांस कर दिखाया कि पब्लिक फैन हो गई. सपना चौधरी की ऐसी एनर्जी देखकर पब्लिक भी झूम उठी. सपना का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा हैं. लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी. देखिए वीडियो.......................................................