सपना चौधरी ने सुपरहिट हरियाणवी गाने `गाम के देरी लट्ठ` पर काटा बवाल, ठुमकों पर मस्त होकर नाची जनता
सपना चौधरी ने अपने बवाल डांस से यूट्यूब पर सनसनी मचा दी है. सपना ने पूरे हरियाणा के फेवरेट गाने 'गाम के देरी लट्ठ' पर धमाल मचा दिया है. डांसर का हर गाना वैसे तो यूट्यूब पर छा जाता है लेकिन इस वाले का जवाब नहीं. मिलियन व्यूज भी वीडियो पर कम पड़ जाएंगे.