गजबन पानी ने चाली...हरियाणवी गाने पर लहरा-लहराकर जोरदार नाची सपना चौधरी, इंटरनेट पर धूम मचा रहा है वीडियो
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हरियाणवी गाने 'गजबन पानी ने चाली' पर धांसू डांस कर दिया. सपना चौधरी का ये वीडियो दुबई का है. जहां सिर पर चुन्नी बांध हरा सूट पहन गजब का डांस कर दिया. सपना ने पब्लिक के सामने ऐसा डांस किया कि आप भी हैरान रह जाएंगे. मिलियन व्यूज लूट गया है ये वीडियो. देखें वीडियो........................................................