सपना चौधरी ने घूंघट में डांस से उड़ाया गर्दा, जलवे देख मदमस्त हुए बूढ़े और जवान; मची स्टेज पर खलबली
सपना चौधरी का डांस वीडियो लोगों की नींदे उड़ा देता है. एक से एक झन्नाटेदार स्टेप्स पर मर मिटते हैं लोग. अब देखिए इस हरियाणवी डांसर का घूंघटे में डांस का जबरदस्त जलवा. जिसे देखकर स्टेज पर खलबली मच गई और तो और बूढ़ों में भी जवानी छा गई. देखिए डांसर का बोल्डनेस से भरा वीडियो.