सपना चौधरी ने खूबसूरत व्हाइट सूट में किया `ठाडा जमीदार` पर धांसू डांस, देख पब्लिक हो गई बेकाबू
Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने एक बार फिर पब्लिक का दिल चुरा लिया है. व्हाइट फ्रॉक सूट पहनकर सपना चौधरी ने ठाडा जमीदार पर घणा खूबसूरत डांस किया. इतने प्यारे स्टेप्स देख जनता बेकाबू हो गई. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है सपना चौधरी का ये डांस वीडियो. इंस्टाग्राम पर कुछ ही दिनों पहले सपना ने ये वीडियो शेयर किया था. आप भी देखें.