ताजमहल सी चमके...मटक-मटक के सपना चौधरी ने स्टेज पर किया तबाही मचाने वाला डांस, करोड़ों बार देखकर भी नहीं भरा दीवानों का दिल
Sapna Choudhary: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का पुराना वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. सपना ने 'ताजमहल सी चमके' गाने पर स्टेजतोड़ डांस से तबाही मचा दी. सपना के इतने खूबसूरत स्टेप्स पर बच्चे-बूढ़े समेत महिलाएं भी दीवानी हो गई. 5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो. आप भी देखें.