हरियाणवी गाने `जले` पर Sapna Choudhary ने स्टेज पर बैठ-बैठ कर किया डांस, बूढ़ों के दिल में भी लग गई आग
Nov 07, 2023, 19:57 PM IST
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांस सपना चौधरी अक्सर ही अपने फैंस के दिलों को जीतती नजर आती हैं. सपना चौधरी का क्रेज लोगों में काफी छाया हुआ है. हाल ही में सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी का अंदाज देखकर आप उनके दीवाने हो जाएंगे.सपना चौधरी मंच पर कातिलाना ठुमके लगाती हैं, लोगों के दिलों पर सांप लोट जाते हैं. उनके हर ठुमके पर जवान ही नहीं बूढ़े भी मर मिटते हैं.