स्टेज पर चढ़कर `पिया जी` पर प्यार बरसाती नजर आईं सपना चौधरी, लाइव प्रोग्राम में उड़ाया ऐसा गर्दा घूरती रह गई पब्लिक
हरियाणवी गाने पर आजकल हर कोई शादी-ब्याह में नाचता दिख रहा है. सपना चौधरी स्टेज पर लाइव शो के दौरान हरे सूट में ऐसे-ऐसे स्टेप्स करते दिखीं कि घूरती रह गई पब्लिक. यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है ये वीडियो. आप भी अगर हरियाणी डांसर के फैन हैं तो जरूर देखें ये वीडियो.