`लत लग जागी` पर Sapna Choudhary ने घूंघट में किया ऐसा डांस, भीड़ में नोट उड़ाने लगे बुजुर्ग ताऊ
Sapna Choudhary Lat Lag Jagi: सपना चौधरी के सारे गाने हिट हो जाते हैं. सोशल मीडिया हो या फिर कोई भी महफिल, सपना चौधरी के गानों के बिना सब अधूरा है. वहीं, सपना के स्टेज शो में हजारों की भीड़ होती है. इस वीडियो में सपना को देखने के लिए लोग इकट्ठा हुए. आप देख सकते हैं कि सपना अपने हिट गाने तेरी लत लग जागी पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. आप भी देखें सपना का जलवा.