बगुला सी सफेद बन सपना चौधरी ने `दुपट्टा फर-फर करे हवा में` पर किया मनमोहक डांस, YouTube पर 30 मिलियन पार कर गया वीडियो
सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर गदर काट दिया है. यूट्यूब पर 30 मिलियन पार कर गया उनका ये दुबई वाला डांस. व्हाइट सूट में बगुला सी सफेद बनकर सपना ने जो धर्राटे काटे हैं उसे देख आप भी झुमेंगे. सपना चौधरी का ये डांस वीडियो उनके फैंस के मन को भी खूब भा रहा है.