सपना चौधरी का अबतक का सबसे हिट वायरल डांस, `तेरी आंख्या का यो काजल` पर ठुमके देखकर पैसे बरसाने आए अंकल हो गए बेकाबू
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जबरदस्त डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये 2023 में अबतक का सबसे सुपरहीट डांस है. सपना चौधरी का ये डांस देखकर पब्लिक का जो हाल हुआ है उसे देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे आप. यूट्यूब हो रहा है काफी हिट.